छत्तीसगढ़

मेघा हाट बाजार में रेडक्रॉस द्वारा मास्क साबुन वितरण किया गया

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के राज्य सचिव प्रदीप कुमार साहू एवं जिला संगठक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में जनवरी को करोना सुरक्षा माह के रूप में सुरक्षा सावधानी बचाव के लिए जागरूकता अभियान के अंतर्गत गौरव ग्राम मेघा में रेड क्रॉस काउन्सलर अवध राम साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा के द्वारा कोरोना जागरुकता रोकथाम एवं बचाव पर ग्राम मेघा हाट बाजार मे मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया।

और लोगों में दो गज दूरी – मास्क है जरूरी, साबुन से नियमित हाथ धुलाई, खुद रहे सुरक्षित और दूसरों को भी कोरोना वायरस से बचाए, खांसी और बुखार होने पर किसी के संपर्क में ना आए, बार-बार अपने आंख नाक या मुंह को न छुए, सार्वजनिक स्थानों पर न थूके, सेनीटाइजर का इस्तेमाल करें। आदि नारे के साथ कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिसमें संस्था के प्राचार्य श्री एस के साहू, एसएमडीसी अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह, रमेश साहू, टिकेश्वर, चित्रांगन, बुटू राम स्कूल स्टाफ एवं वॉलिंटियर श्रीमती भावना चावड़ा,कीर्तिलता, किरण साहू ,उषा निर्मलकर, विद्या साहू, प्रीतम लाल, दीपेश कोसरिया, ए आर साहू , अमित कुमार, मधुबाला भुवनेश्वरी, जिज्ञासा, रितु रुकमणी पेमिन, थकेश्वरी, नेहा, कौशल्या, हुलास, धनेश्वर, शाहिद खान उत्तम शैलेंद्र रामकरण एवं ग्रामीण जनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button