स्वेच्छानुदान मद से राशि स्वीकृत करने पर मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के प्रति युवा शक्ति संगठन ने जताया आभार
आरंग। नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने रविवार को ग्राम बैहार के पूर्व सरपंच श्रीमती निर्मला साहू के यहाँ जन्मोत्सव कार्यक्रम में पधारकर साहू परिवार के साथ साथ युवा शक्ति संगठन के युवको का उत्साहवर्धन किया।
मंत्री जी के आगमन पर उपस्थित जनसमुदाय एवं युवा शक्ति संगठन के नवयुवकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। युवा शक्ति संगठन ने मंत्री जी को मांग का ज्ञापन सौंपकर संगठन के विकास एवं विस्तार की बात की।
मंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के उत्थान के लिए कार्य – योजना तैयार की है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को उभारने अनेक कार्य योजना चला रही हैं, जिससे प्रदेश एवं देश मे युवाओं की अपनी एक अलग पहचान बन सके। युवाओं को आगे लाने के लिए सरकार हर दिशा में कार्य कर रही है, जिसका लाभ युवाओ को लेना चाहिए।
इस अवसर पर मंत्री जी के साथ आरंग नगरपालिका के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर चंद्राकर, आरंग जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेश देवांगन, आरंग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कोमल सिंह साहू, शहर अध्यक्ष भारती देवांगन, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि थानसिंह साहू, मोहन साहू, मंगलमूर्ति अग्रवाल, नवनियुक्त शाला विकास समिति के आजीवन संरक्षक श्री मनसुख साहू, अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता, ग्राम पटैल मंथिर साहू, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू, जयसिंह साहू, पंच चम्मन कोशले, नरसिंग बंजारे, बिन्दू हीरामन कोशले (पूर्व सरपंच ), विष्णु साहू (अध्यक्ष साहू समाज ग्रामीण ) सहित युवा शक्ति संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।