छत्तीसगढ़
प्रदेश को मिले 8 नए IPS अफसर
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षु आईपीएस अफसरों को कैडर अलॉट किए हैं। अलॉट किए कैडर में छत्तीसगढ़ को 8 नए आईपीएस अफसर मिले हैं।
इस संबंध में गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। MHA ने IPS के लिए सेलेक्ट 150 अभ्यर्थियों के कैडर का आवंटन कर दिया है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ से UPSC 2020 में IPS के लिए सेलेक्ट इकलौते अभ्यर्थी उमेश गुप्ता को होम कैडर मिला है। उमेश कुमार गुप्ता की ऑल इंडिया में 162वीं रैंकिंग है।