बेनीडीह में जनपद अध्यक्ष ने किया रंगमंच और सार्वजनिक शौचालय निर्माण का भूमिपूजन
आरंग। महानदी के किनारे में बसे ग्राम-बेनीडीह में डॉ. शिवकुमार डहरिया- नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री के स्वीकृति किये हुये निर्माण कार्य का भूमिपूजन स्थानीय जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन के हाथों किया गया।
गांव के अलग-अलग तीन स्थानों में निर्माण काम होना है, दो जगह पर रंगमंच जो तालाब पारा और कोसाई बाबा चौक में 1.50-1.50 लाख के लागत से रंगमंच और 3.50 के लागत से सार्वजनिक शौचालय निर्माण होगा।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि देवी- देवताओ के मूर्ति स्थापना के समय बहुत ही दिक्कत का सामान करना पड़ता था, लोगो के आस्था और विश्वास वाले जगहों पर विशेष ध्यान रखते हुवे कार्य किया जा रहा है।
क्षेत्रीय जनपद सदस्य वतन चंद्रकार अनुशंसा से मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने विकास कार्य की स्वीकृति कराये।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य-केशरी मोहन साहू, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि-डुमेंद्र साहू, जनपद सदस्य-वतन चंद्राकर, पदमनी मोहित निषाद, थानु निषाद, चेतन सिन्हा,उर्मिला नेताम,जम्मू पटेल, डिगेश्वरी निषाद, सोनिया देवदास, रेणुका ध्रुव, खिलेश्वरी निषाद, लष्मीनारायन निषाद, बोधी देवदास,नकुल निषाद, शिवनाथ निषाद,आदिलोग उपस्थित थे।