छत्तीसगढ़

राजधानी में तांडव वेब सीरीज की आड़ में हिंदू देवी देवताओं का अपमान, शिवसेना ने दर्ज कराया FIR

रायपुर। छत्तीसगढ़ शिवसेना ने हालहिं में रिलीज हुई वेब सीरीज “तांडव” के खिलाफ सोमवार को सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराया है

इसकी जानकारी देते हुए शिवसेना जिलाध्यक्ष शशांक देशमुख ने बताया कि,

” वेब सीरीज तांडव में हमारे हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी देवी देवताओं का उपहास उड़ाना और देश मे सांप्रदायिकता दंगा भड़काने का प्रयास किया गया है जो कि दंडनीय एवं जघन्य अपराध है”
इसके साथ ही फिल्म में D.N.U. यूनिवर्सिटी के छात्रों के द्वारा आजादी आजादी चिल्लाना j.n.u. के टुकड़े टुकड़े गैंग को बढ़ावा देने जैसा है,जब देश आजाद है तो और कैसी आजादी चाहिए ।

फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब जो कि महादेव के किरदार में है उनके द्वारा वाक्य कि क्या मै अपना फोटो बदल दू और व्हाट आजादी ………….. कहते हुए बीप कि आवाज है जो कि गाली देने पर बजता है।
नारद के किरदार के द्वारा वाक्य _ सोशल मीडिया में राम जी के फॉलोअर दिन बदिन बढ़ते जा रहे है , हमे भी नई सोशल मीडिया स्ट्रेटजी बना लेनी चाहिए।

ऐसे ही अनेक सीन में हिन्दू धर्म का अपमान किया गया है और यह भगवान का तिरष्कार है, यहीं नहीं इस वेब सीरीज के एक सीन में डिनू मोरीमा के द्वारा कहा जाना छोटी जाति का आदमी एक बड़ी जाति के औरत के साथ डेट करता है कहना भी देश में जात पात को लेकर भड़काने वाला है ।

FIR दर्ज करवाते हुए शिवसेना छतीसगढ़ के द्वारा ये मांग रखी गई है कि इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर , निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, वेब सीरीज के लेखक गौरव सोलंकी , अभिनेता सैफ अली खान , मोहम्मद जीशान अयूब और गौहर खान पर तत्काल संज्ञान लेकर जाँच कर इन लोगो के खिलाफ FIR दर्ज किया जाए।

मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष शशांक देशमुख एचएन सिंह पालीवाल सूरज साहू राहुल सोनवानी हिमांशु शर्मा आयुष दास नेहा तिवारी आकिप खान चंद्रकांत वर्मा कैलाश साहू विक्की निर्मलकर विक्की निषाद राज वर्मा संतोष मार्कंडेय बल्लू जांगड़े ज्योति द्विवेदी सोना साहू कोमल तिवारी माधवी निधि सिंह सैकड़ो शिवसैनिक उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button