छत्तीसगढ़ में अचानक बिगड़ा मौसम, काले कजरारे बादलों का आसमान पर कब्ज़ा, सूरज दुबका, ठंडी हवा भी दिखाने लगी जलवा
रायपुर। सुबह रोज की तरह सामान्य रही लेकिन 10 बजते बजते आसमान पर अचानक काले कजरारे बादलों ने कब्जा कर लिया। सुबह कुछ घंटे दर्शन देने के बाद सूरज महाराज अचानक कहीं जा दुबके। हवाओं में भी अचानक ठंड बढ़ गई और वे खुलकर अपना जलवा दिखाने लगी।
मौसम में अचानक आए इस परिवर्तन से ठंड के बढ़ जाने के आसार साफ नजर आ रहे हैं। वैसे भी मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों तक तापमान में गिरावट होती ही। लेकिन इस तरह अचानक मौसम बदलेगा पिछले दो-तीन दिनों के खुले मौसम को देखते हुए अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था। 10 बजने को आ रहे हैं लेकिन अभी तक ऐसा लग रहा है कि भोर ही हुई है। मौसम के अचानक रंग बदलने से गर्म कपड़े बाहर निकलने लगेंगे। सूर्यदेव के उत्तरायण होने के बाद दिन में तेज हो रही धूप फिर शायद कम हो जाएगी।