छत्तीसगढ़ में पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी से, अनुविभागीय अधिकारी ने ली बैठक……
आरंग। राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग मैं खंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जो अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विनायक शर्मा ,अपर कलेक्टर नम्रता जैन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ के एस राय ने अभियान विषयक कई महत्वपूर्ण जानकारी दी ।पल्स पोलियो का त्रिदिवसीय अभियान 31 जनवरी से प्रारंभ होगा जिसमें प्रथम दिवस बूथ पर ही एवं 1 व 2 फरवरी को घर घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाया जाएगा ,एवं इसके लिए सघन प्रयास किया जाएगा एवं आवश्यक बूथों की स्थापना कर ली गई है पिछले बार 52525 घरों का भ्रमण कर 48113 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया था जिसे इस वर्ष लक्ष्य बनाकर शत प्रतिशत बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा साथ ही बूथ में पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मी एवं बच्चों की संख्या पर भी विशेष ध्यान रखा गया है। विकासखंड आरंग मैं 250 वैक्सीन कैरियर 1040 आइस पैक 6 कोल्ड बॉक्स, 8 आईएलआर एवं 7 डीप फ्रीजर की व्यवस्था कर ली गई है एवं ग्राम स्तर पर नारों के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है l खंड स्तर पर 221 बूथ,15 मोबाइल टीम व 4 ट्रांजिट टीम बनाया गया है।
मीटिंग में एस डी एम शर्मा ने आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ बैठक की समीक्षा की वहीं अपर कलेक्टर नम्रता जैन ने वैक्सीन भंडारण कक्ष का निरीक्षण भी किया इस अवसर पर महिला बाल विकास,शिक्षा विभाग,जनपद पंचायत के कर्मचारी गण के अतिरिक्त एडिशनल सी ई ओ अवध राम साहू,वरिष्ठ चिकत्साधिकारी डॉ जी पी चंद्राकर, डॉ तोषण लाल,महेश चंद्राकर बी ई ई,सविता साहू बी ई टी ओ,दीपक मीरे बी पी एम सहित स्वास्थ्य कर्मियो की उपस्थिति रही ।