नेशनल/इंटरनेशनल
Breaking :राजधानी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं, आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान
रायपुर/नईदिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 137 फीसदी तक बढ़ाया गया है। उन्होंने आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया। केन्द्र सरकार की ओर से 64180 करोड़ रुपए दिए गए हैं। सरकार की ओर से डब्ल्यूएचओ के स्थानीय मिशन को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपए का ऐलान किया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में केन्द्र सरकार ने कई बड़ी योजनाओं जैसे आत्मनिर्भर भारत पैकेज को लॉन्च किया। कुल 27.1 लाख करोड़ रुपए की मदद जारी की गई। ये सभी पांच मिनी बजट के समान थी।