नगर पंचायत चंदखुरी एवं मंदिर हसौद परिषद हेतु समिति गठित ये बने प्रथम अध्यक्ष
आरंग । नगरीय प्रशासन मंत्री तथा आरंग विधानसभा के विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 16 (1) के अधीनआरंग क्षेत्र के नवगठित नगर पंचायत चंदखुरी और मंदिर हसौद के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के नामों की सूची जारी कर दी गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगर पंचायत मंदिर हसौद और चंदखुरी की परिषदों के कृत्यों के संचालन के लिए गठित समिति में चंदखुरी नगर पंचायत हेतु अध्यक्ष रविशंकर धीवर, उपाध्यक्ष नरोत्तम देवांगन, सदस्य के रूप में संतोष साहू, तोषण पटेल, घनाराम चतुर्वेदी, घसिया वर्मा का नाम और मंदिर हसौद नगर पंचायत हेतु अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष प्रकाश बघेल, सदस्य के रूप में प्रेम नारायण मिश्रा, दिलीप जोशी, संतोष सिन्हा, सोभित साहू, अवधेश मिश्रा का नाम शामिल है। समिति गठित होने पर नवगठित नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और क्षेत्र के विधायक डॉ.शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार जताया है और कहा है कि अब समिति के नये सदस्यों के माध्यम से क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी।