छत्तीसगढ़

भटभेरा में मनरेगा कार्य हुआ प्रारंभ

सिमगा। केंद्र सरकार के योजना एवं राज्य सरकार के भागीदारी से मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटभेरा में रोजगार गारंटी योजना के तहत हाई स्कूल तालाब गहरीकरण का कार्य श्रीफल फोड़कर पूजा अर्चना कर ग्राम पंचायत के सरपंच बेदिन बाई रामकुमार साहु, उप सरपंच जितेंद्र कुमार निषाद, पंच जगत साहु , अवध राम धुव, सुशील निर्मलकर, उमेश खरे, कमला राय, सतीबाई, सुकून ध्रुव, मीना साहू, ममता राव, दुलेश्वरी साहू, कुंती नारंगे, हनुमंत राव, रोजगार सहयक धमेन्द्र साहु, राजेश साहू, सेवक सिन्हा, टिकेश्वर सेन, राजकुमार निर्मलकर, गुलाब वर्मा, मिलन दास मानिकपुरी, महेश कुमार एवं समस्त पंचगण द्वारा किया गया। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार covid-19 से प्रभावित गांव के मजदूरों को आर्थिक मदद पहुंचाने संबंधित मनरेगा कार्य जल्द शुरू करने के आदेश का पालन किया गया और सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजर सबन्धित नियमो को निर्वाहनकर कार्यक्षेत्र में मनरेगा कार्य सोमवार 8 फरवरी को सर्वसम्मति से प्रारंभ किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button