छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कुन्डा में सामुहिक विवाह हुआ संपन्न
कवर्धा| एकीकृत बाल विकास परियोजना कुण्डा – दशरंगपुर द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत गायत्री मंदिर परिसर ग्राम पेंड्री कला ( कुण्डा ) में 16 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया । कार्यक्रम में पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ,जिला पंचायत अध्यक्षा सुशीला भट्ट , जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट , जनपद पंचायत पंडरिया अध्यक्ष प्रतिनिधि सेवाराम कुर्रे , उपाध्यक्ष तुलस कश्यप जनपद सदस्य द्वय नंदलाल चन्द्राकर , कृष्णा अंजनी चन्द्राकर , अमित चंद्रवंशी , मोहन कुर्रे , रामकुमार शान्ति बंजारे ,विधायक प्रतिनिधि लक्षमण चंद्रवंशी ,पेंड्री सरपंच जलेश्वर चन्द्राकर अतिथि के रूप में शामिल होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिए ।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम की मुख्यातिथि पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने वर -वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन मे अनेक प्रकार की उतार चढ़ाव आता हैं इन सभी परिस्थितियों में एक दूसरे के ऊपर भरोसा करते हुए सुखमय जीवन यापन करने का निवेदन करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का विस्तार से जानकारी देते हुए लाभ उठाने आग्रह किया जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भठ्ठ ने अपने उद्बोधन में सरकार के द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , निशुल्क शिक्षा , प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना , स्वच्छ भारत मिशन योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक लाभान्वित होने का आग्रह किया । कार्यक्रम को नन्दलाल चंद्राकर , तुलस कश्यप , सेवाराम कुर्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया ।
प्रशासनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कुंडा परियोजना अधिकारी बृजेश सोनी ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार/मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अन्तर्गत कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को योजना अन्तर्गत लाभ दिलाया जाना है। योजना अन्तर्गत प्रत्येक कन्या के विवाह हेतु अधिकतम 25,000 रूपये की राशि व्यय किए जाने का प्रावधान है।
इसमें से वर-वधु हेतु श्रृंगार सामग्री पर राशि 5,000 रूपये, अन्य उपहार सामग्री पर राशि 14,000 रूपये, वधु को बैंक ड्राफ्ट या नगद के रूप में राशि 1,000रूपये तथा सामूहिक विवाह आयोजन पर प्रति कन्या राशि 5,000रुपये तक व्यय करने का प्रावधान है उन्होंने आगे यह भी बताया कि आगामी 27 फरवरी को और विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जो हितग्राही अभी शामिल नही हो पाए हैं वो शामिल होकर योजना से लाभान्वित हो सकते है ।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी आंनद तिवारी , जिला महिला बाल विकास अधिकारी , एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी पंडरिया राजेंद्र गेंदले , एस एम शास्त्री दत्तक ग्रहण , पर्यवेक्षक मनीषा चंद्रवंशी , बसंती यादव , पदमनी ठाकुर सहित विभाग के अन्य कर्मचारीगण , आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता सहायिका , वर-वधु के परिजनों के अलावा आसपास के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।