छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना के तहत रायपुर जिले में 5 लाख 8 हजार 184 क्विंटल गोबर की खरीदी
रायपुर। रायपुर जिले में गौधन न्याय योजना के तहत 5 लाख 8 हजार 184 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। गौठानों में कृषि विभाग के मैदानी अमला तकनीकी मार्गदर्शन में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन का करवाकर समिति के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है।
उप संचालक कृषि रायपुर ने बताया कि जिले में रबी फसल के लिए बीज, उर्वरक का मांग अनुसार भंडारण एवं वितरण किया जा रहा है।
खाद बीज की सैपलिंग कर गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है। किसान समृद्धि, सौर सुजला योजना, प्रधानमंत्री किसान योजनांतर्गत जैसे योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने पर जोर दिया जा रहा है।
इसी तरह फील्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कृषि विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों को आदान सामग्रियों का वितरण करने के निर्देंश दिए गए हैं।
वर्मी खाद का विक्रय सेवा सहकारी समिति के माध्यम से किया जा रहा है। किसानों और नागरिकों से आग्रह हैं कि वे इन वर्मी कम्पोस्ट का लाभ लें।
इसी तरह उद्यानिकी द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन, राज्य योजना एवं सूक्ष्म सिंचाई योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को लाभान्वित करने पर भी जोर दिया जा रहा है।