छत्तीसगढ़ के इस जिले के रेलवे स्टेशन बना वाई-फाई जोन, यात्रियों को मिलेगा लाभ
महासमुंद। राजधानी रायपुर की तर्ज पर मुख्यालय स्थित रेल्वे स्टेशन में भी अब यात्रियों को भी फ्री इंटरनेट वाई-फाई सुविधा मिलेगी।
रेल मंडल की ओर से स्टेशन में वाई-फाई सिस्टम लगाकर शुरु कर दिया गया है जिसका लाभ यहां आने वाले यात्री उठा रहे हैं। स्टेशन के प्लेटफार्म 1 में सेवा के सुचारू संचालन के लिए हाई पावर वाला बाक्स लगाया गया है।
जिसका रेंज स्टेशन में करीब पांच सौ मीटर तक का है। इससे 1 के साथ प्लेटफार्म 2 में बैठे यात्री भी उठा पाएंगे। जानकारी के मुताबिक वाई फाई सेवा केन्द्र सरकार की स्टेशन वाई-फाई योजना के तहत लगाया गया है।
इस संबंध में रेल टेलीकाम के अफसरों ने बताया कि योजना के तहत सभी स्टेशनों को वाई-फाई सुविधा से कनेक्ट किया जा रहा है।
यह सेवा जिले के बड़े के साथ छोटे स्टेशनों में भी शुरू किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य रेल में सफर करने वाले यात्रियों को लाभ देना है। इससे सफर के लिए ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्री ट्रेन का लोकेशन लेने के साथ मनोरंजन कर पाएंगे।
ओटीपी नंबर मिलने के बाद होगा कनेक्ट टेलीकॉम के अफसरों ने बताया कि सेवा का लाभ लेने यात्रियों को अपने मोबाइल का वाई-फाई सिस्टम आन करना पड़ेगा।
इसमें स्टेशन का वाई-फाई शो होने के बाद आपके पास मैसेज आएगा जिसमें मामूली जानकारी देने के बाद टेलीकॉम से ओटीपी नंबर जारी किया जाएगा। इसके बाद आप स्टेशन में सेवा का लाभ ले पाएंगे।
मार्च में हुआ काम, लॉकडाउन से नहीं मिला लाभ
जानकारी के मुताबिक स्टेशन में यह सेवा यहां बीते माह मार्च में शुरु की गई है। मार्च के अंतिम दिनों में लॉकडाउन लगने और रेल सेवा बंद होने के बाद इसका लाभ अभी तक बहुत कम लोग ही उठा पाए हैं।
रेल अफसरों ने बताया कि बीते दिसंबर-जनवरी में प्रारंभ हुआ था और मार्च में पूरा हुआ। फिटिंग आदि पूरा होने के बाद मार्च में इसे यात्रियों के लिए प्रारंभ कर दिया गया।