छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के हित के इस निर्णय पर जनप्रतिनिधियों को बधाई
भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने शासन द्वारा शिक्षा विभाग में पदोन्नति प्रक्रिया शुरू किए जाने के निर्देश दिए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम व जिले के तीनों विधायक मनोज मंडावी भानुप्रतापपुर,शिशुपाल शोरी कांकेर ,अनूप नाग अंतागढ़ को शिक्षक हित के इस निर्णय के लिए बधाई दिया है।
उक्त जानकारी देते हुए शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष टिकेश ठाकुर ने बताया कि संघ जहाँ प्रदेश के साठ से अधिक विधायकों ,मंत्रियों ,संसदीय सचिवों को पदोन्नति के लिए ज्ञापन सौंपा वहीं शिक्षा सचिव के बस्तर प्रवास के दौरान प्रतिनिधि मंडल भेंट के माध्यम से मांग किया था।
शिक्षक लगातार रिटायर होते जा रहे है ,प्रदेश में प्राचार्य ,प्रधान पाठक जैसे संस्था प्रमुख के 8 -10 हजार से अधिक पड़ रिक्त है। योग्य और पात्र शिक्षको की पर्याप्त उपलब्धता है ।पदोन्नति प्रदान किये जाने पर शासन को कोई वित्तीय बोझ नही पड़ने जा रहा है क्योंकि सभी वरिष्ठ शिक्षक समयमान वेतनमान का लाभ लेकर पदोन्नत होने वाले पद का वेतन प्राप्त कर रहे हैं, केवल पद का लाभ मिलेगा।
संस्था प्रमुख के पद की पूर्ति होने पर शासन की मंशानुरूप अपेक्षित अनुशासन व शैक्षिक गुणवत्ता को पाने में सहायता मिलेगी। शिक्षक पदोन्नत पद में पूरे जोश व समर्पण से शैक्षिक योजनाओं को अमलीजामा पहनाएंगे।
बधाई प्रेषित करने वालों में जिलाध्यक्ष टिकेश ठाकुर , प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री सदेसिह कोमरे , जिला सचिव पेशीराम कुंजाम ,जिला कोषाध्यक्ष रामशरण जैन सहित सभी संभागीय,जिला, तहसील ,ब्लाक के पदाधिकारी शामिल हैं।