छत्तीसगढ़

एक शाम माता पिता के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रायपुर। Artistic vibes foundation के संस्थापक तृप्ति लुनिया व उनके टीम द्वारा बूढ़ा तलाब में आयोजित किया गया “ek sham mata pita ke nam” जिसमें ओल्ड एज होम के बुजुर्ग उपस्थित रहें इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एजाज़ ढ़ेबर व विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेश अग्रवाल,रायपुर सी. एस. पी. नसर सिद्दीक़ी जी, तेलिबाँधा टी आइ विनीत दुबे जी ,आई.ए.एस नम्रता जैन जी , सुबोध हरितवाल जी , यह कार्यक्रम मुख्य रूप से बुजुर्गों के लिए रखा गया था ।

इस कार्यक्रम में शुभांगी आप्टे, सुनीता चांसोरिया व प्रशांत पांडेय को प्रेरणा श्रोत के रूप में सम्मानित किया गया ।

जिसमे कवि सम्मेलन एवं गीत गायन किया गया कवियों में सन्ध्या रानी शुक्ला ,शशि दुबे , अमरनाथ त्यागी एवं गोपाल जी सोलंकी उपस्थित थे।

जिनके द्वार कविताओं कें माध्यम से माता पिता के विशेष गुण व उनके द्वारा अपने बच्चों हेतु किया गया त्याग और समर्पण को विशेष रूप से बताया गया । व योगेश अग्रवाल, अभिषेक चंसोरिया , राजेश शुक्ला जी द्वारा सू-मधुर गीत प्रस्तुत किया गया ।

साथ ही योगेश अग्रवाल जी ने अपना जन्मदिन बच्चों और बुजुर्गों के साथ मनाकर इस दिन को विशेष और यादगार बनाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button