प्रदेश में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला,बस में सवार थे 60 यात्री, अब तक 38 शव बरामद
मध्य प्रदेश। के सीधी में आज दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. एक तेज रफ्तार यात्री बस नहर में जा गिरी. बस में करीब 60 लोग सवार थे.
हादसे में 38 यात्रियों की मौत हो गई. सभी शव नहर से निकाल जा चुके हैं. वहीं सात लोग तैरकर बाहर निकल आए. बाकी यात्रियों की तलाश जारी है. मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि नहर में पानी का बहाव तेज है.
इसलिए कुछ यात्री बहने की आशंका है. बस को नहर के किनारे लाया गया है. शव को पोर्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
घटना सीधी के रामपुर नैकिन थाना इलाके में हुई. बस सीधी से सतना जा रही थी. साइड लेने के दौरान वह पुलिया से सीधे नहर में गिर गई.
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए हैं. घटना की जानकारी लगते ही बस में सवार लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर कोहराम मचा गया है. नहर इतनी गहरी है कि बस पूरी तरह उसमें डूब गई. क्रेन के जरिए बचाव कार्य जारी है.
5-5 लाख रुपए मदद का ऐलान#
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए मदद की घोषणा की है. सीएम ने 5-5 लाख मदद देने का ऐलान किया है.