छत्तीसगढ़

कृषि कानून विरोध: कल आरंग में रेल रोकने की तैयारी हो गयी है पूरी: किसान मोर्चा

आरंग। संयुक्त किसान मोर्चा नई दिल्ली किसान आंदोलन के आव्हान पर पूरे देश भर में रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निकट किसान क्रांति भूमि आरंगके रेलवे स्टेशन में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा प्रदर्शन की तैयारी किसान नेताओं ने पूरी कर ली है रेलवे के पास ओवर ब्रिज के नीचे किसानों के एकत्रित होते तब सभा होगी ।

जिसमें दूर-दूर से आए किसान नेता तीन बिल की खामियां एवं समर्थन मूल्य का फायदा तथा आंदोलन की आवश्यकता एवं विस्तार तथा मोदी सरकार की नीयत पर संबोधन देंगे रेल रोको आंदोलन पूर्णता शांतिपूर्ण तो रहेगा किंतु किसानों का आक्रोश जमकर प्रदर्शन के दौरान दिखेगा प्रदर्शन के दौरान दोनों लुटेरे और दोनों दलाल का पुतला दहन किया जाएगा ।

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के इसर्न मुख्य प्रदर्शन में तिल्दा क्षेत्र से राजू शर्मा बड़ी टीम के साथ पहुंचेंगे इसी तरह धमतरी से शत्रुघ्न साहू गरियाबंद जिला से मदन साहू महासमुंद से जागेश्वर जुगनू चंद्राकर नई राजधानी से रूपन चंद्राकर एवं संगठन से जुड़े प्रमुख नेता संकेत ठाकुर वीरेंद्र पांडे द्वारिका साहू भूषण साहू गोविंद चंद्राकर जनक राम आवडे़ कोमल साहू विनोद साहू गजेंद्र सिंह कोसले विजेंद्र सुंदर श्री चंद्राकर वतन चंद्राकर दीपक चंद्राकर समीर गोरी भारतीय देवांगन निर्मला साहू सुमन देवी साहू अखिलेश देवांगन शारदा वर्मा आदि अनेक गणमान्य नागरिक के साथ जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के अनेक पदाधिकारी पंच सरपंच की उपस्थिति सुनिश्चित हो गया है।

सभी आंदोलनकारियों एवं प्रभावित लोगों के लिए विशाल लंगर की व्यवस्था भी किया गया है किसान नेता पारसनाथ साहू ने क्षेत्र के किसानों से विनम्र अपील किया है किसानों के हित में इस ऐतिहासिक प्रदर्शन का भागीदार बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button