डॉ रश्मि चंद्राकर की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के लिये हुआ खिलाड़ियों का चयन
महासमुंद। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के द्वारा राजधानी रायपुर में होने वाली छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में भाग लेने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर एवं कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निर्मल जैन के उपस्थिति में महासमुंद जिले की टीम हेतु चयन कर्ता
राजेश शर्मा, तुषार चौहान, नवनीत गुरुदत्ता द्वारा खिलाडीयो का चयन किया गया।
महासमुंद खेल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल जैन ने बताया कि महासमुंद से चयनित खिलाड़ियों का रायपुर संभाग मे आने वाले सभी जिले की टीम के साथ संभाग स्तरीय तीन दिवसीय फ़रवरी 26 27 28 को आपस में मैच कराया जाएगा जिसमें से 160 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और 20 20 खिलाड़ियों की 8 टीम बनाया जाएगा तथा 1 अप्रैल से 18 अप्रैल तक उन टीमों का आईपीएल के जैसे शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में मैच का आयोजन किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने चयनित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए महासमुंद जिले का नाम रोशन करने की बात कही।
इस दौरान, शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, कोषाध्यक्ष सुरेश द्विवेदी, एल्डरमेन, गुरमीत चावला, सोमेश दवे, संयुक्त महामंत्री, इमरान कुरैशी, मनोहर ठाकुर, ममता चन्द्राकर, नितिन बेनर्जी एवं चयन समिति, राजेश शर्मा, तुषार चौहान, नवनीत गुरुदत्त उपस्थित थे।
महासमुंद जिला से चयनित खिलाड़ियों के नाम
शिवम चंद्राकर, पुष्पेंद्र साहू, जय यादव, सुनील महतो, देवव्रत राय, अनुज चंद्राकर, त्रिपेश साहू, देव देवांगन, चंद्रकांत देवांगन, कमलेश साव, द्वारिका साव, आर्यन यादव, युवराज दीवान, उगेश्वर कश्यप, चुन्नीलाल साहू।