कवर्धा। तेंदुआ के शिकार प्रकरण में वन विभाग ने शुक्रवार को दो ग्रामीणों को पकड़ा है। जिले के सहसपुर लोहारा वन परिक्षेत्र भठेला टोला के जंगल में तेंदुआ मृत मिला था। इस प्रकरण को दो दिनों में ही कवर्धा वनमंडल की टीम ने सुलझा लिया है। दोनों ग्राणीणों को जेल भेज दिया गया है।
वनमंडलाधिकारी दिलराज प्रभाकर ने बताया कि मुख्य आरोपी हरिचंद (26)और सह आरोपी भुखलु (23)को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। वन्य प्राणी मादा तेंदुआ के शिकार के संबंध में मुख्य आरोपी के बताए साक्ष्य के आधार पर वन विभाग की टीम ने जांच की।
मामले का खुलासा और कार्रवाई में सिदार उपवन मंडल अधिकारी सहसपुर लोहारा, देवेंद्र गौड़ परिक्षेत्र अधिकारी भोरमदेव, वन विभाग का उप वन मंडल सहसपुर लोहारा, कवर्धा व भोरमदेव अभ्यारण का वन अमला और पुलिस अधीक्षक जिला कबीरधाम के मार्गदर्शन में पुलिस बल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
साथ ही अचानकमार टाइगर रिजर्व बिलासपुर से आए स्निफर डॉग स्क्वायड की टीम की अपराधियों तक पहुंचने में भूमिका रही।