भटभेरा में दो दिवसीय जलवायु परिवर्तन प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ प्रारंभ
सुहेला। सोमवार से भटभेरा के ग्राम पंचायत में दो दिवसीय जलवायु परिवर्तन प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रारंभ किया गया जिसमें ईश्वरी वर्मा, एमटी ने बताया की करोना से डरना नहीं है कोरोना से लड़ना है यदि कोई व्यक्ति का सर्दी खांसी बुखार उल्टी दस्त होता है तो तुरं त उप स्वास्थ्य केंद्र जांच अवश्य कराएं अगर कोरोना का लक्षण लगता है।
तो अपने नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अवश्य जांच करावे कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतनी होगी जैसे मास्क सैनिटाइजर दूरी बनाकर रहना बार बार साबुन हाथ धोना हमेशा मास्क लगाना अगर कोई खासता है तो कीटाणु निकलता है मस्का लगाना अति आवश्यक है।
तभी कोरोना से बच सकते हैं इसी प्रकार मानेश्वरी साहू एम टी समन्वयक ने बताया कि पर्यावरण हमारे आसपास के वातावरण साफ सफाई रखना चाहिए हर व्यक्ति को एक-एक मेल लगाना चाहिए जैसे बेमौसम बारिश होना पेड़ पौधों को काटना वायु प्रदूषण जल संरक्षण में वृद्धि होना इसलिए हम सबको अपनी गांव गली चौक चौराहा आंगन घर द्वार को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए जलवायु परिवर्तन प्रशिक्षण में उपस्थित ईश्वरी वर्मा एमटी मानेश्वरी साहू एसपीएस समन्वयक इंद्रानी चौहान एमपी बेदिन रामकुमार साहू सरपंच उपसरपंच जितेंद्र कुमार निषाद उमा यादव उप सरपंच बासीन पंचगण ममता राव शकुन धुव सती धुव कमला राय मीना साहू जगत राम साहू अवध धुव सुनीता साहू लता कुमारी जामुन बंजारे ललिता साहु रामप्रसाद नेतराम निषाद सुशील वर्मा शिवकुमारी बंजारे सशी गितलहरें उपस्थित रहे।