विधानसभा में उठा जमीन आवंटन में गड़बड़ी का मामला,कवासी लखमा ने प्रबंधक को किया निलंबित
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान जमीन आवंटन में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया गया।
मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने मंत्री कवासी लखमा को बताया कि प्रबंधक शैलेश रंगा ने मनमाने तरीके से 17 लोगों को औद्योगिक भूमि का आवंटन किया है। न तो कोई विज्ञापन जारी किया गया और न ही आरक्षण नियमों का पालन किया गया। मंत्री कवासी लखमा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सदन में निलंबित करने की घोषणा की।
दरअसल मनेंद्रगढ़ विधायक जायसवाल ने प्रश्न के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र परसगढ़ी के विकास के लिए और उद्योगों को आबंटित भूमि की जानकारी मांगी थी। इस मामले में मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र परसगढ़ी के औद्योगिक विकास कार्य प्रगति पर होने के कारण उद्योगों को भूमि का आवंटन नहीं किया गया है।