प्रदेश में फिर कोरोना का कहर: रायपुर में 203, दुर्ग में 154, बिलासपुर में 50 वहीं महासमुंद 19 नए मरीज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार कोरोना की लहर चल रही है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित सात मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 645 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 203, दुर्ग से 154, राजनांदगांव से 33, बालोद से छह, बेमेतरा से 11, धमतरी से 16, बलौदाबाजार से 13, महासमुंद से 19, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 50, रायगढ़ से 13, कोरबा से नौ, जांजगीर- चांपा से 21, मुंगेली से चार, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से 39, कोरिया से 12, सूरजपुर से 18, बलरामपुर से दो, जशपुर से सात, बस्तर से एक, दंतेवाड़ा से एक, कांकेर से सात, नारायणपुर से दो और अन्य राज्य से एक है.
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,17,974 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,09,979 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 4098 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 3897 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 57,344 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 818 लोगों की मौत हुई है.
शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 42 सौ से पार हो चुका है। चिंता की बात ये है कि अभी लोग अपने सुरक्षा को लेकर सजग नहंी दिख रहे हैं। देशभर में कोरोना पुन: स्पीड के साथ लोगों को संक्रमित कर रहा है। सोमवार को 645 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। आंकड़ें आने के बाद शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
इधर नवा रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम का हाल देखिए जहां हर दिन स्टेडियम में लापरवाही के नजारे सामने आ रहे हैं।स्टेडियम के हालात को देखें तो हर दिन यहां भीड़ है और यहां लापरवाही हो रही है। इसके अलावा प्रदेश के बाजार समेत सरकारी संस्थानों में भी पहले जैसे कड़ाई होते नहीं दिख रहा है। स्थिति ये है कि 50 फीसदी लोग भी मास्क पहने नजर नहंी आ रहे हैं।