रायपुर। अवैध शराब बेचने के जुर्म में एक महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार खरोरा थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग मुखबीर की सूचना पर 16 मार्च को एक पान ठेला के पीछे अवैध शराब बेचते पाए जाने पर राजू मानिकपुरी 29 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने ठेला के पीछे एक बोरी में रखकर अवैध शराब बेचते पाया गया।
मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंगे हाथ शराब बेचते पाए जाने पर उसके पास से शराब बिक्री की रकम 1 हजार रुपए और बोरी में रखे 105 पौव्वा देसी मशाला अवैध शराब कीमत 10450 रुपए जब्त की गई है। इसी तरह ग्राम कनकी में 16 मार्च को अवैध शराब बेचने की सूचना पर खरोरा रोड के किनारे एक बोरी में 18 पौव्वा देसी मशाला अवैध शराब जब्त की है। पकड़े गए आरोपी का नाम पूछने पर उसने अपना नाम हिरालाल 29 वर्ष बताया है।
इसी तरह विधानसभा थाना क्षेत्र में गेट नंबर 2 में एक ढाबा के पास ठेला में अवैध शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने 16 मार्च को मौके पर पहुंचकर एक महिला को गिरफ्तार किया।
महिला अपने पान ठेला में अवैध शराब बेचते पाईं गई। पुलिस ने उसके पास से नगदी 3 सौ रुपए और 44 पौव्वा अंग्रेजी गोवा और सेंचुरी अवैध शराब कीमत 6300 रुपए जब्त की है। मामले में आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब बेचने के जुर्म में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।