सतनाम मेला गुल्लू में पहुँचे जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन
आरंग। विकासखंड के अधिनस्त ग्राम-गुल्लू में फाल्गुन सतनामी समाज के तत्वधान प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भव्य मेला का आयोजन किया गया, बतौर मुख्य तिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन शामिल हुवे।
शत के पुजारी, स्वेत ध्वजा लिए, समाज मे चेनता और प्रकाश लाने वाले परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा के गुरुवाणी पंथी नृत्य माध्यम से सुनाये।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि सतनाम के संदेश लोगो तक पहुंचने के लिए, परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा के बताये मार्ग मनखे-मनखे एक समान के संदेश को लेकर बाबा के जीवनी में प्रकाश डाले।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि- मोहन साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि-पिंटू कुर्रे, जनपद पंचायत सभापति-संजय चेलक,जनपद पंचायत सभापति प्रतिनिधि-अनिल सोनवानी,सरपंच-कुमारी नारायण देवदास, राहुल कुर्रे, सतनामी समाज अध्यक्ष-कमलेश मनहरे, हेमप्रकाश टण्डन, सुबेलाल ढ़ीढ़ी, मंगला बंजारे, महेशु सोनवानी, सुरेश सोनवानी, भीमदेव मनहरे, उबारन पुरैना, कोमल कोशले, भंडारी- रोहित टण्डन, सटीदार-नंदकुमार टण्डन, सुबेलाल ढ़ीढ़ी, मंगला बंजारे, महेशु सोनवानी, सुरेश सोनवानी, भीमदेव मनहरे, उबारन पुरैना, कोमल कोशले, आदिलोग उपस्थित थे।*