रायपुर की स्कूलों में कोरोना की दहशत, मिले संक्रमित
रायपुर। स्कूलों में कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं होने के कारण बच्चों का जीवन खतरे में पड़ गया है. रायपुर के तीन स्कूलों में एक साथ कोरोना वायरस का बम फूटा है. इनमें प्रधान पाठिका समेत आठ शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. रायपुर में दो बच्चे कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.
स्कूलों में कोरोना संक्रमित शिक्षक और बच्चों के मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मचा हुआ है. शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरोना में पांच शिक्षक, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अम्लीडीह में दो शिक्षक और शासकीय ठाकुर प्यारेलाल हिंदू हाईस्कूल में प्रधान पाठिका संक्रमित हो गई हैं.
ऐसे में अभिभावकों का कहना है कि कोरोना के वैक्सीनेशन को ध्यान में रखते हुए फिलहाल स्कूल के बजाय बच्चों को घर में ही दो महीने की पढ़ाई पूरी कराई जाए. इन तीनों स्कूलों में तीन दिन तक छुट्टी जिला शिक्षा अधिकारी ने इन तीनों स्कूलों में तीन दिन के लिए छुट्टी घोषित कर दी है.
कोरोना वायरस संक्रमण के गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए गए. अधिकारियों ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल के एहतियात के तहत विद्यालय तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया. 16 फरवरी से स्कूल खुलने के बाद भी अभी तक स्कूलों को सैनिटाइज नहीं किया जा सका है. वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में शिक्षक, उनके स्वजनों और कुछ छात्रों के कोरोना पीड़ित होने की जानकारी प्राप्त हु