कबीरधाम । 10.मार्च को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी राकेश उर्फ दीपक पाण्डये पिता सुशील पाण्डेय उम्र 25 साल साकिन जो की नयनंगपुर थाना लोरमी जिला मुगेली का निवासी है,आरोपी पर गाली गलौच कर , जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर चोट पहुंचाकर , ब्लैकमेल कर , दैहिक शोषण करने का आरोप लगा था,
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा , अति.पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा , उप पुलिस अधीक्षक पी.आर. कुजूर , उप पुलिस अधीक्षक बी.आर.मण्डावी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कवर्धा मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में आरोपी मोबाईल धारका 9644375553 राकेश उर्फ दीपक पाण्डये पिता सुशील पाण्डेय उग्र 25 साल साकिन नवनंगपुर थाना लोरमी जिला मुंगेली 2010 को आज दिनांक 18.03.2021 को गिरफ्तार किया गया है, उक्त आरोपी से घटना में प्रयुक्त मो 0 सा 0 क्रमांक सीजी 28 एच 3505 एवं एक नग एन्ड्राईड मोबाईल विवो कंपनी जप्त कर आरोपी को ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम , सउनि उमा बल्ले , सउनि – चंद्रकांत तिवारी , प्र.आर .324 राजकुमार चंद्रवंशी , प्र.आर .200 शिवेन्द्र मोहन उपाध्याय , आर.गज्जू सिंह , आर.आकाश राजपूत , आर.पवन राजपूत , आर.उमाशंकर साहू , आर.संजय पाण्डये , आर.चुरेन्द्र साहू , स.आर.प्रदीप निर्मलकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।