राजधानी में छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कर्मचारी 26 को करेंगे आंदोलन
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की संचालक मंडल की पहली बैठक में 4 मई 2020 को पारित निगम सेटअप एवं रेगुलेशन 2020 को संचालकों द्वारा प्रस्ताव ठहराव क्रमांक 43.14 में सहमति प्रदान की गई है।
इसके अंतर्गत 136 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियमितीकरण एवं निगम में कार्यरत नियमित कर्मचारियों की पदोन्नति किए जाने का प्रावधान है। इसमें राज्य शासन के ऊपर कोई वित्तीय भार नहीं आएगा। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष दीनदयाल साहू ने बताया कि इस संबंध में अधिसूचना के लिए विगत 10 माह पूर्व शासन को भेजा गया था। लेकिन निगम स्तर पर कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किए जाने से कर्मचारियों में आक्रोश है।
उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर 26 मार्च को राज्य शासन एवं निगम प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराने संघ द्वारा संभाग स्तरीय एक दिवसीय आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। मांगों के निराकरण नहीं होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन भी किया जा सकता है।