छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग दुर्ग में आज दुर्ग जिले से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई हुई
दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक ने आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में दुर्ग जिले से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई की।
सुनवाई में 24 प्रकरण आयोग के समक्ष रखे गए थे जिसमे 17 प्रकरणों में पक्षकार उपस्थित रहे जिसमे से 7 प्रकरणों को नस्तीबद्ध किया गया। डाॅ. नायक ने पक्षकारों की मौजूदगी में प्रकरणों के तथ्य और दोनों पक्षकारों के बयानों व अभिमत को सुना, उन्होंने समझौता योग्य प्रकरणों में दोनों पक्षकारों की सहमति पर नस्तीबद्ध किया। दुर्ग में यह चीज विशेष रूप से देखने में आई है कि महिला आयोग की पहली नोटिस मिलने से ही अनावेदक गणों ने शिकायतकर्ता महिलाओं से तत्काल से समझौता किया।
आयोग की समझाइश पर नशेड़ी पति ने नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कराना मंजूर किया
पत्नी के गहने धोखे से हड़पने वाले पति को समझाइश दिया गया कि स्त्री धन वापस करें
2 मामलों में 10,000 रुपये भरण-पोषण राशि आयोग द्वारा तय किया गया
महिला आयोग में प्रकरणों की सुनवाई शुरुआत होते ही 4 मामले में तत्काल समझौता
कामधेनु विश्वविद्यालय के उच्च शिक्षित प्रोफेसरों का मामला आयोग के समक्ष रखा गया जिसमें दोनों पक्षों को अपने विस्तृत दस्तावेज एवं साक्ष्य प्रस्तुत करने आयोग द्वारा कहा गया।