छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में 65.88 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव,मंत्री अमरजीत भगत ने तेजी लाने दिए निर्देश
रायपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए 92 लाख मीट्रिक टन धान में से अब तक 65 लाख 88 हजार 587 मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धान के उठाव में और तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। 46 लाख 92 हजार 57 मीट्रिक टन धान का उठाव मिलरों ने किया है। 18 लाख 96 हजार 530 मीट्रिक टन धान का संग्रहण केन्द्रों में भंडरण शामिल है।
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलरों को 22 मार्च तक 48 लाख 23 हजार 801 मीट्रिक टन धान का डीओ जारी किया गया है। राज्य के 2 हजार 240 मिलरों की ओर से धान का उठाव उपार्जन केन्द्रों से किया जा रहा है। कस्टम मिलिंग निरंतर जारी है।