राजधानी में अब वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से घर बैठे जमा करें चालान
रायपुर। अगर आपने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है और यातायात पुलिस ने चालान काट दिया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। दौड़भाग करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि अब चालान जमा करना बहुत आसान हो गया है। वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से अब आप घर बैठे चालान जमा कर सकते हैं। दरअसल, राजधानी रायपुर छत्तीसगढ़ का पहला जिला है, जहां कोर्ट का चालान वर्चुअल माध्यम से यातायात पुलिस भेज रही है।
अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जा चुका है। अब तक इलेक्ट्रॉनिक चालान डिवाइस के माध्यम से 13 प्रकरण वर्चुअल कोर्ट भेजे जा चुके हैं।
एसएसपी अजय यादव शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। वाहन चालकों का ई-चालान डिवाइस के माध्यम से काटा जा रहा है। इसी कड़ी में अब कोर्ट का चालान भी इलेक्ट्रॉनिक चालान डिवाइस से ही कोर्ट का चालान वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से भेजने की कार्यवाही शुरू हो गई है।