अंबिकापुर। जिले के मैनपाट वन परिक्षेत्र के सरहदी इलाके में हाथी का शव पाया गया है। हाथी के शव कई दिन पुराना है और उसके दांत भी गायब है।
आशंका जताई जा रही है कि ग्रामीणों से पहले हाथी के शव पर तस्करों की नजर पड़ी होगी और वो हाथी के दांत को काट कर ले गए होंगे। शिकार की भी संभावना बनी हुई है।
मैनपाट वन परीक्षेत्र अधिकारी रेंजर फेकू चौबे ने बताया कि मैनपाट वन परिक्षेत्र और धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के बीच में घना जंगल है। जहां तराई में हाथी वितरण किया करते हैं, इस दौरान कभी-कभार मैनपाट वन परिक्षेत्र में भी पहुंच जाते हैं।
कल देर शाम मैनपाट के ग्रामीणों ने उन्हें इस बात की सूचना दी कि जंगल में एक हाथी मरा पड़ा है। इस पर मैनपाट के अधिकारी ने संबंधित वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन अमले की टीम ने हाथी के शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी।