बीजापुर में नक्सली हमले के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह, बैठक के बाद बोले-नक्सलियों के खिलाफ हमारी जीत निश्चित है
रायपुर। बीजापुर मुठभेड़ में 23 जवान शहीद होने के बाद छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक हड़कंप मच गया है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस दौरान गृह मंत्री ने अधिकारियों से बातचीत के बाद मीडिया के लोगों से कहा कि नक्सली हमले में जान गंवाने वाले जवानों को मैं सभी की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
आज हमने इस पर बैठक की। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि लड़ाई रुकेगी नहीं बल्कि और गति के साथ आगे बढ़ेगी। अंत में नक्सलियों के खिलाफ हमारी जीत निश्चित है। जगदलपुर सर्किट हाउस में उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा डीजीपी डीएम अवस्थी, आईजी, एसपी समेत कई आला अधिकारी मीटिंग में शामिल हुए।
नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद अमित शाह बोले कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई और बढ़ेगी, तब तक जब तक अंजाम तक ना पहुंच जाए।
शाह बोले कि बैठक में सेना के लोगों ने ही कहा कि लड़ाई रुकनी नहीं चाहिए। इससे पहले अमित शाह और भूपेश बघेल ने सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 14 सुरक्षाकर्मियों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी।
जानकारी के अनुसार, अमित शाह सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों के साथ हुई सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ वाली जगह भी जा सकते हैं।