ग्राम पंचायत परसदा(च) में 100 लोगो को लगाई करोना वैक्सीन
आरंग। कोवीड 19 करोना महामारी संक्रमण के दौरान प्रदेश भर में 45 वर्ष से लेकर अधिक उम्र तक के लोगो को करोना वैक्सीन लगाई जा रही हैं।आम जनता को सामाजिक दूरी बना कर सेनेटाइजर मास्क की उपयोग कर सावधानी बरतने की अपील की जा रही हैं।
जिले रायपुर के आरंग जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत परसादा (च) में आज 7 अप्रैल 2021 को सरपंच कोमल साहू की पहल से ग्राम के जरूरत मंद 100 लोगो को करोना वैक्सीन लगाई गई। सबसे पहले सरपंच के पिता ने जागरूकता दिखाते हुए पहले करोना वैक्सीन लगवाई।
सरपंच साहू की पहल से सभी को जागरूक करते मास्क पहनने सेनेटाइजर के उपयोग करते हुए सामाजिक दूरियां बना सावधानी बरतने की अपील करते रहे हैं।
अंतिम में 100 नंबर में सरपंच ने स्वयं करोना वैक्सीन लगवाई।
वे अपने ग्राम पंचायत परसादा (च) के विभिन्न जन समस्याओं विकास कार्यों को लेकर विशेष रूप से उच्च स्तरीय संबंधित विभाग तक समाधान करने तत्पर रहते हैं।
विभिन्न ग्राम में मनरेगा योजना अंतर्गत शासन प्रशासन द्वारा चलाएं गए जनहित कल्याणकारी कार्यों को करा अपने ग्राम की आम जनता को स्वरोजगार उपलब्ध कराते हुए लाभ दिलाने सार्थक प्रयास करते रहे हैं।
आम जनता के बीच निरंतर समस्याओं को लेकर उनके समाधान करने सबको साथ लेकर चल विकास कार्यों को पूरा कराने विशेष प्रयासरत की जा रही हैं।