पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच में 44 सीटों पर आज चौथे चरण का मतदान, इतने प्रत्याशी हैं मैदान में
बंगाल। कड़ी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान शनिवार को होगा। सूबे के पांच जिलों हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार की कुल 44 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे। इनमें कूचबिहार की नौ, अलीपुरद्वार की पांच, दक्षिण 24 परगना की 11, हावड़ा की नौ और हुगली की 10 सीटें शामिल हैं। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक होगा। इस चरण में कुल 15,940 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। निर्वाचन आयोग ने चैथे चरण की 44 सीटों पर संवेदनशील स्थिति को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बलों की कम से कम 793 कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है। चैथे चरण में कुल 373 प्रत्याशी मैदान में हैं। 1,15,81,022 मतदाता उनकी सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 58,82,514 पुरुष व 56,98,218 महिला मतदाता हैं। तीसरे लिंग वाले मतदाताओं की संख्या 290 है। चैथे चरण में कुल 15,940 पोलिंग बूथ हैं।
इस मतदान केंद्र में पुनर्मतदान
हुगली जिले की जंगीपाड़ा विधानसभा सीट के एक बूथ पर भी शनिवार को पुनर्मतदान होगा। जंगीपाड़ा में तीसरे चरण में मतदान हुआ था। वहां के परमानंदपुर प्राथमिक विद्यालय के 88 नंबर बूथ में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिसपर गौर करते हुए चुनाव आयोग ने वहां फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया