छत्तीसगढ़
राजधानी में लॉकडाउन पर शराब दुकान खुलने का आदेश वायरल, आबकारी आयुक्त ने बताया फेक
रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर डॉ. एस. भारतीदासन ने रायपुर जिले में 10 दिवसीय सख्त लॉकडाउन लागू किया है। 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक यह आदेश लागू रहेगा। उन्होंने इस बार सब्जी, फल तक बेचने की अनुमति नहीं दी है।
उन्होंने जिले में किराना और शराब दुकान भी बंद रहने की जानकारी दी गई थी। ऐसे में सोशल मीडिया में शराब दुकान खुलने के वायरल हुए आदेश से हड़कंप मच गया है। आबकारी आयुक्त ने इसे फर्जी बताया है।
उन्होंने कहा है कि विभाग की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। पुराने आदेश में हेरफेर कर वायरल किया गया है। इसकी जांच की जा रही है।