छत्तीसगढ़: भूपेश सरकार ने पुलिस विभाग के अधिकारियों का किया तबादला , गृह विभाग ने जारी की सूची
रायपुर। राज्य शासन ने एक बार फिर पुलिस विभाग में सर्जरी की है. तत्काल प्रभाव से भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है. गृह विभाग के अपर सचिव की ओर से आदेश जारी किया गया है.
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर-
- सुनील शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सुकमा से सरगुजा भेजा गया.
- रोहित झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दुर्ग से बिलासपुर भेजा गया.
- प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ग्रामीण दुर्ग से आईयूसीएडब्ल्यू दुर्ग भेजा गया.
- संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को (ग्रामीण) बिलासपुर से शहर दुर्ग भेजा गया.
- अनंत साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कोंडागांव से ग्रामीण दुर्ग भेजा गया.
- ओम चंदेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सरगुजा से सुकमा भेजा गया.
- मणीशंकर चंद्रा नगर पुलिस अधीक्षक को राजनांदगांव से उपपुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन नारायणपुर भेजा गया.
- लोकेश देवांगन उपपुलिस अधीक्षक को नक्सल ऑपरेशन नारायणपुर से नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव भेजा गया.
- अभिषेक झा उपपुलिस अधीक्षक को पुलिस मुख्यालय रायपुर से उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय दुर्ग भेजा गया.
- हरीश पाटिल उपपुलिस अधीक्षक को पुलिस मुख्यालय रायपुर से अनुविभागीय अधिकारी मोहला-मानपुर भेजा गया.
11.पारुल अग्रवाल उपपुलिस अधीक्षक को रायपुर से विशेष शाखा रायपुर भेजा गया.
2020 बैच के ट्रेनी आईएएस अफसरों को मिली पहली पोस्टिंग- छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रांसफर का खेल चल रहा है. राज्य सरकार लगातार प्रशासनिक और पुलिस विभाग में फेरबदल कर रही है. इससे पहले कई बड़े प्रशासनिक कार्य हुए हैं.
मार्च को राज्य सरकार ने 6 आईएएस अफसरों को अलग-अलग जिलों में सहायक कलेक्टर के तौर पर पदस्थ किया था.24 फरवरी को निगम कमिश्नर सहित राज्य प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर किया गया था.19 फरवरी को 19 आरक्षकों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है.30 दिसंबर को भी 6 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था.