बृजमोहन अग्रवाल ने अस्पताल हादसे पर दु:ख जताया, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
रायपुर। राजधानी में शनिवार को पचपेड़ी नाका स्थित एक निजी अस्पताल में आग लगने से 5 लोगों की मौत की घटना पर भारतीय जतता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंनें ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार से ठोस व त्वरित कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राजधानी सहित प्रदेश में कई अस्पतालों में नियमों-मापदंडों की अनदेखी की जा रही है जिसके कारण ऐसी घटनाएं होती हैं और लोगों को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे अस्पतालों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और लाइसेंस भी निलंबित किया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत सभी 5 लोगों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव घटनास्थल पर पहुंचे थे, वे यहां सहायता और मदद की कार्यों का व्यक्तिगत रूप से अवलोकन कर रहे थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सपत्नीक कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मापदंडो के अनुरूप अधिकाधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने की अपील की।