हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार नरेंद्र कोहली का निधन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। साहित्यकार डॉ. नरेंद्र कोहली के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। बता दें कि नरेंद्र कोहली के उपन्यास दीक्षा के साथ ही हिंदी साहित्य में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का युग शुरू हुआ, जिसे हिंदी साहित्य में नरेंद्र कोहली युग का नाम देने की चर्चा जोर पकड़ रही है। उपन्यास, व्यंग्य, नाटक, कहानी के अलावा संस्मरण, निबंध जैसी सभी विधाओं में लगभग सौ पुस्तकें लिखीं। उन्होंने महाभारत की कथा को अपने उपन्यास महासमर के आठ खंडों में समाहित किया।
पौराणिक एवं ऐतिहासिक चरित्रों की गुत्थियां सुलझाते हुए उन्होंने आधुनिक समाज की बुनियाद रखने में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी में स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट पूरा करने के बाद डॉ. कोहली ने कुछ दिन अध्यापन कार्य किया। इसके बाद उन्होंने आदि के लेखन से साहित्य में नया मुकाम हासिल किया। कोहली को शलाका सम्मान, साहित्य भूषण, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान पुरस्कार, साहित्य सम्मान तथा पद्मश्री सहित दर्जनों पुरस्कार मिले। कोहली ने ऐसे दौर में लेखन कार्य चुना जब लोग कुशवाहाकांत, मैक्सिम गोर्की, प्रेमचंद, आचार्य चतुरसेन, रमाकांत रथ, अमृता प्रीतम और तोलस्तोय को पढ़ना पसंद करते थे।