छत्तीसगढ़ में एक मरीज से पैसों को लेकर हुआ विवाद तो अस्पताल प्रबंधन ने सभी कोविड मरीजो का किया ऑक्सिजन बंद
बिलासपुर। मंगला चौक स्थित कृष्णा हॉस्पिटल द्वारा जिस तरह कोविड मरीजों की ज़िंदगी से खिलवाड़ की गई,उससे जिला प्रशासन भी आग बबूला हो गया।
मंगला चौक में डॉक्टर जितेंद्र अग्रवाल द्वारा संचालित श्री कृष्ण हॉस्पिटल को भी कोविड सेंटर बनाया गया है, जहां बड़ी संख्या में कोविड पेशेंट भर्ती है।
बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले किसी कोविड पेशेंट से पेमेंट या किसी और मुद्दे पर अस्पताल का विवाद हुआ।
जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने हैरान करने वाला फैसला लेते हुए अस्पताल में जारी ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी।
जबकि यहां ऐसे ढेरों पेशेंट थे जिन्हें ऑक्सीजन दी जा रही थी। ऑक्सीजन पाइप लाइन को बंद करने से उनकी जान पर बन आई।
तो वही जब इसकी शिकायत डॉक्टर और प्रबंधन से की गई तो उन्होंने कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की जगह सभी मरीजों को तत्काल अस्पताल से ले जाने का तुगलकी फरमान सुना दिया।
अस्पताल ने कहा कि अब वे किसी भी मरीज का इलाज नहीं करेंगे और मरीज के परिजन अपने अपने मरीजों को जहां चाहे ले जाए। इस हैरान करने वाले फरमान के बाद परिजन डॉ जितेंद्र अग्रवाल और स्टाफ के सामने गिड़गिड़ाते रहे लेकिन पत्थर दिल स्टाफ का दिल नहीं पसीजा।