अब दुर्ग में 76 साल की कस्तूरी बाई ने कोरोना को हराया, स्वस्थ्य होकर लौटी घर
दुर्ग। एक ओर जहां कोरोना के कोप की निराश करने वाली ख़बरें आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर अस्पतालों से ऐसे समाचार भी आ रहे हैं जो डर के इस माहौल में हिम्मत बंधाते हैं।
भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर सेंटर से भी ऐसी ही हौसला देने वाली ख़बर आई है। यहाँ भर्ती 76 साल की कस्तूरी बाई ने पांज दिन म ही कोरोनॎ को हरा दिया, जबकि उनकी हालत बेहद खराब थी।
कस्तूरी बाई को 17 अप्रैल को सेंटर में भर्ती किया गया था। तब उनका ऑक्सीजन लेवल 85 था। कस्तूरी बाई डायबिटीज और हाइपरटेंशन की मरीज हैं, उनकी फीडिंग भी जीरो थी।
लेकिन जैसे ही मेडिकल टीम की निगरानी में वो आईं, उनमें गजब की रिकवरी हुई और स्वास्थ्य लाभ होने के बाद डिस्चार्ज होकर वे घर लौट चुकी हैं। कस्तूरी बाई साहू मूलतः बलौदा बाजार की निवासी हैं, जो कि दुर्ग में अपने रिश्तेदार के पास रह रही हैं।
डॉ. इशांत साहू ने बताया कि जब कस्तूरी बाई साहू को अस्पताल लाया गया था, तब उनकी स्थिति बहुत नाजुक थी।
प्रत्येक वार्ड में कूलर और आरओ वाटर की व्यवस्था
चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर सेंटर में मरीजों की सुविधाओं का बेहतर ख्याल रखा जा रहा है। कुछ दिन पूर्व ही विधायक देवेंद्र यादव ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली थी।
निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी व्यवस्था की बागडोर संभाल रहे हैं। जोन आयुक्त पूजा पिल्ले ने बताया कि मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए केयर सेंटर के प्रत्येक वार्ड में कूलर एवं आरओ वाटर की व्यवस्था की गई है।