Uncategorized

छत्तीसगढ़ के इस जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने पार्षद निधि खर्च करने का होगा प्रावधान

कोरबा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कोरबा में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी, संक्रमण नियंत्रण से जुड़े कार्यो व व्यवस्थाओं के लिए पार्षद निधि से व्यय करने का प्रावधान व इसे पार्षद मद की गाइडलाइन में शामिल करने का प्रस्ताव रखा।

मुख्यमंत्री बघेल ने इंजेक्शन तत्काल उपलब्ध कराने अधिकारियों से कहा, वहीं पार्षद निधि के संबंध में सहमति जताते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी जारी है, इसलिए बिना रूके, बिना थके पूरी इच्छाशक्ति के साथ लगातार यह जंग लड़नी हैं तथा जल्द ही कोरोना पर विजय प्राप्त करनी है।

कोरोना संक्रमण को लेकर नगर निगम स्तर पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को सभी महापौर से वर्चुअल मींटिंग की। इस दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद ने भी इस संबंध में चर्चा करते हुए निगम क्षेत्र में कोरोना नियंत्रण के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में संक्रमण नियंत्रण के संबंध में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं और जहां कहीं भी व्यवस्थाओं व सुविधाओं में कमी दिख रही है, वहां पर उनके द्वारा अपने स्तर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

महापौर प्रसाद ने कोरबा में स्टाकिस्ट न होने के कारण रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी का जानकारी दी। इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने इंजेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

महापौर के पार्षद निधि से व्यय करने का प्रावधान पर मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री डा शिवकुमार डहरिया ने अपनी सहमति जताते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने टीकाकरण, होम आइसोलेशन व उनकी निगरानी, उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, दवाओं के वितरण, लाकडाउन उल्लंघन संबंधी प्रकरणों पर की गई कार्रवाई, बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था समेत विभिन्ना बिन्दुओं पर जानकारी ली।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि महापौर, पार्षदगण कोरोना के विरूद्ध लड़ी जा रही इस लड़ाई में अपनी पूरी सहभागिता देते हुए अपने कार्य क्षेत्रों में नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। वर्चुअल मीटिंग को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व नगरीय प्रशासन मंत्री डा शिवकुमार डहरिया ने भी संबोधित किया।

इस दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू समेत विभिन्ना जिलों के कलेक्टर भी जुड़े रहे। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी ने सभी नगर निगमों की संकलित जानकारी प्रस्तुत की।

आयुक्त ने वैक्सीनेशन की दी जानकारी

इस मौके पर आयुक्त एस जयवर्धन ने नगर निगम क्षेत्र में कोरोना नियंत्रण से संबंधित अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

उन्होने निगम क्षेत्र में कोरोना की जांच एवं पाजिटिव प्रकरणों की संख्या, संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या, वैक्सीनेशन की कार्यप्रगति, वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या, कोरोना नियंत्रण व वैक्सीनेशन कराने जनजागरूकता के कार्य, लाकडाउन उल्लंघन पर की गई कार्यवाही, मास्क न लगाने व अन्य प्रकरणों पर लगाए गए जुर्माने समेत अपने अन्य बिंदुओं को विस्तार से बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button