NSUI जिला संयोजक सूर्यप्रताप बंजारे ने छात्रहितैषी फैसले छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग का जताया आभार
धरसीवां। इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दूसरे चरण के भयावह स्थिति को देखते हुवे व तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुवे छत्तीसगढ़ शासन का छात्रहितैसी फैसला का सराहना सभी कॉलेज के छात्र छात्रों के साथ साथ स्कूल के सभी कक्षाओ के छात्र छात्राएं एवं उनके पालकगण भी इस निर्णय में छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद व आभार जताते हुवे अपने बच्चों के घर मे रहकर पेपर दिलाने को लेकर खुसी जाहिर कर रहे हैं।
स्नातक / स्नातकोत्तर व सेमेस्टर परीक्षा को भी ऑनलाइन पद्धति से करने एवं 12वी की परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित कर 10वी के छात्रों को असाइन्मेंट बेस पर पास करने का यह फैसला पूर्ण रूप से जायज हैं।
जिला संयोजक सुर्यप्रताप बंजारे ने NSUI के बैनर तले व अपने उच्च पदाधिकारियों के आदेश से छात्रों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनकर जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर इस वैश्विक बीमारी को देखते हुवे परीक्षा को रद्द या ऑनलाइन मोड़ पर लेने की अपील किया था जो कि आज पूरा हो गया हैं ।
NSUI के मांग पूरा होने पर मैं सुर्यप्रताप बंजारे जिला संयोजक रायपुर जिला NSUI छत्तीसगढ़ शासन के इस फैसले पर छत्तीसगढ़ शासन ,उच्च शिक्षा विभाग व स्कूल शिक्षा विभाग तो धन्यवाद / आभार ज्ञापित करता हूं।