बिलासपुर में नशीली दवा के साथ युवक गिरफ्तार
बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने नशीली दवा के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित युवक के कब्जे से 20 नशीली सीरप जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है। तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर सूचना मिली कि एक युवक हेमूनगर ओवरब्रिज के पास नशीली दवा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश रहा है।
इस पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान हेमूनगर चंदन पान ठेला के पास रहने वाला विजय वर्मा(27 वर्ष) छिपने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान युवक पुलिस को गुमराह करने लगा। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से पुलिस ने 20 नशीली सीरप जब्त कर लिया। साथ ही बिक्री की रकम 2,200 स्र्पये जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
लाकडाउन के कारण चार गुना दाम में बेच रहा था
लाकडाउन के कारण शराब दुकानें बंद हैं। वहीं नशीली दवा के सौदागर भी अपना माल बाहर से नहीं मंगा पा रहे हैं। थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि डाक्टर के परामर्श पर यह दवा मेडिकल स्टोर में मरीज को 120 स्र्पये में मिलता है। वहीं, अवैध कारोबार करने वाला इसे नशेड़ियों को 400 स्र्पये में बेच रहा था।
पहले भी पकड़ा गया है आरोपित
आरोपित को पुलिस पहले भी नशीली दवा बेचते हुए पकड़ चुकी है। थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि आरोपित को पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास नशीली दवा के साथ पकड़ा था। इसके अलावा उसके खिलाफ अवैध शराब बेचने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई थी।