छत्तीसगढ़

इस भयंकर महामारी में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पीड़ितो की निस्वार्थ भाव से सहायता करें: राजू शर्मा

तिल्दा नेवरा। जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने कहा है कि करोना महामारी के चलते सभी राजनितिक दल दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश की जनता जो की करोना महामारी से पीड़ित है उनकी निस्वार्थ सहायता करने में लगाए, अभी यह देखा जा रहा है की लोगों को उचित इलाज नहीं मिलने, ऑक्सीजन नहीं मिलने व इंजेक्शन नहीं मिलने से लोग दहशत में है और से मौते बढ़ रही है,

सरकारी हो या प्राईवेट अस्पताल वहाँ करोना से बीमार व्यक्ति को रेमडिसीवीर का इंजेक्शन नहीं मिल रहा है, और उनसे इंजेक्शन बाहर से लाने को कहा जा रहा है , और इसकी कालाबाजारी धड़ल्ले से की जा रही है, रेमडिसीवीर का एक इंजेक्शन आज 15000 से 16000 में बिक रहा है,

क्योकि करोना की आड़ में लोग अवैध कमाई करने में लगे हुए है, और मानवता कही भी नजर नहीं आ रही है, लोगो को बस पैसा कामना ही एक उद्देश्य रह गया है, जरुरतमंदो को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है, राजू शर्मा ने कहा की ऐसी विपत्ति में सभी राजनितिक दल इस समय एक होकर लोगो के इलाज के लिए आगे आये,

करोना पीड़ित को उचित इलाज मुहैय्या करवाए, सामाजिक संस्थाओ के साथ मिलकर सामाजिक भवनों को क्वारंटीन सेंटर बनाना , उन्होंने भाजपा नेता व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की प्रसंशा करते हुये कहा की उन्होंने जैसे अपने परिवार के कालेज रायपुर स्थित एजुकेशन सेंटर को 200 बिस्तर के कोविड व 50 बिस्तर में ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की है जो की एक मिशाल है, उन्होंने कहा की करोना के इस समय हम आपस में मिलकर मानवता का परिचय दे तभी इस महामारी से हम जल्द से जल्द छुटकारा पा सकते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button