गुढियारी थाना क्षेत्र में वैक्सीन ले जा रहे एम्बुलेंस चालक और युवकों के बीच विवाद, अपहरण की उड़ी अफवाह
रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवारी बाज़ार में अपहरण की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। वैक्सीन ले जा रहे एम्बुलेंस चालक के अपहरण की खबर से पुलिस के भी होश उड़ गए। मामले की छानबीन शुरू की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकली।
इस मामले में गुढ़ियारी थाना प्रभारी रवि तिवारी ने बताया की अपहरण की अफवाह पूर्णतः झूठी व भ्रामक है। वैक्सीन लेकर जा रहे एम्बुलेंस के ड्राइवर से एक निजी न्यूज़ चैनल के आफिस का पार्किंग शेड टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद युवकों और एम्बुलेंस चालक समेत मौजूद टीम के बीच मामूली विवाद हुआ था। इसके बाद अपहरण की अफवाह फैल गई।
गुढियारी पुलिस थाना प्रभारी रवि तिवारी ने बताया कि विवाद की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर तुरंत पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना किया गया था। जिसके पहले ही दोनों पक्षो ने अपनी मर्ज़ी से मामला सुलझा कर राज़ीनामा कर लिया। फिलहाल अब तक दोनों ही पक्षों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत पुलिस थाने में नहीं पहुंची है। शिकायत होने पर मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
इधर, अपहरण की खबर से स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया था। एंबुलेंस में कोरोना वैक्सीन थी। इस वजह से बेचैनी और बढ़ गई थी। जैसे ही मामूली विवाद की जानकारी अधिकारियों को मिली, सबने राहत की सांस ली। वहीं, इंटरनेट मीडिया पर भी वैक्सीन गायब होने के बाबत संदेश वायरल होने लगे थे। पुलिस की सक्रियता से जल्द ही मामले को हल कर दिया गया।