नेशनल/इंटरनेशनल
कोरोना संक्रमण: सर्जिकल मास्क के ऊपर कपड़े का मास्क पहनने से होता है ज्यादा बचाव
नई दिल्ली। मास्क को लेकर कई राज्यों ने अपने यहां कानून कड़े कर दिये हैं। कोरोना संक्रमण के इस दौर में एक मास्क ही है तो सबको सुरक्षित रख सकता है। पिछले दिनों भी खबरें आई थीं कि एक मास्क की जगह दो मास्क पहनना ज्यादा सुरक्षित माना गया है।
कोरोना के डबल वेरियंट से बचाव के लिए डॉक्टर्स आज भी डबल मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं। सबसे पहले सर्जिकल मास्क लगाकर, उसके ऊपर कपड़े का मास्क लगाना काफी सुरक्षित कहा जा रहा है।
पीजीआई रोहतक के निदेशक ध्रुव चौधरी ने कहा कि नवीनतम शोध में पता चला है कि पहले सर्जिकल मास्क और उसके ऊपर कपड़े का मास्क पहनना कोरोना संक्रमण से 85 से 88 प्रतिशत तक बचाव करता है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि संक्रमण को रोकने के लिए मास्क जरूर पहनें।