न.पं. समोदा में कोविड मरीजो के मदद के लिये बना नियंत्रण कक्ष , जारी किये हुआ मोबाइल नंबर…
आरंग। आरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत समोदा में कोविड संक्रमण के रोकथाम में सहायता को लेकर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है । जिसके माध्यम से कोविड 19 से पीड़ित व्यक्ति को दवाई उपलब्ध कराना सेनिटाइज़ करवाना तथा मरीज की स्थिति गम्भीर होने पर कोविड हॉस्पिटल पहुचाने में सहयोग किया जायेगा ।इसके अलावा कोविड से मृत्यु हुए मरीजो के अंतिम संस्कार की व्यवस्था संबंधी कार्य किये जायेंगे । मुख्यनगर पालिका अधिकारी मोतीलाल साहू ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नियंत्रण कक्ष में संपर्क हेतु ये 9406080507 और 9669147476 दो मोबाइल नंबर जारी किये गये है साथ ही कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई है जो इस प्रकार है-
1.सुबह 7 बजे से दोपहर 03 बजे तक तोरण गिरी गोस्वामी एवं राकेश
2. दोपहर 03 बजे से रात्रि 11 बजे तक हेमराज एवं जय प्रकाश देवांगन
3. रात्रि 11 बजे से सुबह 07 बजे तक खिलेश्वर साहू एवं देवचरण की ड्यूटी लगाई गई है।
उक्त कार्यो के नोडल एवं रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी नंदकिशोर चौधरी को दी गई है।
मुख्यनगर पालिका अधिकारी मोती लाल साहू ने बताया कि कोविड संक्रमण के चलते समोदा पालिका क्षेत्र को पूरा सेनिटाइज़ करवाया जा रहा है ।