छत्तीसगढ़ के इस जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड खाली, हर रोज आंकड़े जारी कर रहा स्वास्थ्य विभाग
दुर्ग। कोरोना मरीजों के लिए बेड की मारामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग ने अच्छी पहल की है। विभाग हर रोज शाम सात बजे तक सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त खाली बेड की जानकारी उपलब्ध करा रहा है।
ताकि कोविड के ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है, वे अपने नजदीकी अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की स्थिति जान सकें। विभाग के इस प्रयास से मरीजों के जीवन को बचाने में मदद मिलेगी, क्योंकि मरीजों को बेवजह यहां-वहां चक्कर लगाने से मुक्ति मिल सकती है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गुस्र्वार शाम सात बजे तक की स्थिति के अनुसार जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हंै। विभाग के अनुसार जिले में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ने के कारण मरीज जल्दी ही डिस्चार्ज हो रहे हैं और ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हो रहे हैं। होम आइसोलेशन कंट्रोल सेंटर में अधिकारी लगातार लोगों के ऑक्सीजन लेवल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
परिजनों और मरीजों को कहा गया है कि ऑक्सीजन का स्तर 94 से नीचे आते ही तुरंत अस्पताल में भर्ती हों। सभी हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन बेड के साथ ही कोविड संदिग्ध मरीजों के लिए भी आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं।
कहां कितने बेड उपलब्ध
डीसीएच शंकरा
आईसीयू – 01
एचडीयू – 03
जंबो सिलेंडर सपोर्टेड ऑक्सीजन बेड – 04
जनरल बेड – 49
जिला अस्पताल
आईसोलेशन वार्ड – 28
कोविड विंग
ऑक्सीजन बेड – 12
सुपेला हॉस्पिटल
सामान्य बेड – 52 बेड
धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
ऑक्सीजन बेड – 09
कुम्हारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
ऑक्सीजन बेड – 08
झीठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
ऑक्सीजन बेड – 05
निकुम स्वास्थ्य केंद्र
सामान्य बेड – 15
उतई स्वास्थ्य केंद्र
सामान्य बेड – 16
पाटन स्वास्थ्य केंद्र
ऑक्सीजन बेड- 04