ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को हराने जनजागरूकता का कार्य करेगा मनवा कुर्मी समाज
रायपुर। छ ग मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की आज वैश्विक महामारी कोविड-19 “कोरोना वायरस” के कारण लॉकडाउन में वर्चुअल बैठक केंद्रीय अध्यक्ष रामकुमार सिरमौर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुये।
महामंत्री ललित बघेल द्वारा संचालित बैठक दिवंगत स्वजातियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज द्वारा अभी की परिस्थिति में कोरोना से बचाव पर समाज की क्या-क्या जिम्मेदारी हो सकती है विषय पर चर्चा प्रारम्भ हुई।
कोरोना की दूसरी लहर में ग्रामीण क्षेत्र अधिक प्रभावित है, तथा गांव के लोगों में जानकारी के अभाव और भ्रम कि अफवाह से अधिक प्रभावित हो रहे है, और शासन-प्रशासन के नियम का पालन नही होने से भी ज्यातर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जान जा रही है।इसलिए जन जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए प्रचार सम्बंधित पाम्पलेट, प्रचार वाहन इत्यादि की व्यवस्था करने की योजना बनी।
स्वास्थ्य सम्बन्धी सामग्री जैसे आक्सिमिटर, पांच दिन की दवाई किट, मास्क इत्यादि राजप्रधान क्षेत्रप्रधान ग्राम प्रमुखों के माध्यम से सहयोग करने की योजना बनी।
इस तरह अभी की परिस्थितियों को निपटने के लिए हरसंभव अपने आप को सुरक्षित रख कर बचाने की अपील के साथ अध्यक्ष महोदय जी द्वारा एक समिति गठित कर सभी दस राज के राजप्रधानों द्वारा केंद्र के सदस्यों की टीम गठित कर इस वर्तमान समस्या से निदान के लिए हरसंभव सहयोग करने की बात कही।
कोरोना से लड़ने व आवश्यक सामग्री की व्यवस्था के लिए आर्थिक फंड की जरूरत होगी इसके लिए चिकित्सा कोष का गठन किया गया, जिसमे स्वेच्छा से उदारतापूर्वक स्वजन हस्तमुक्त दान करने की अपील किया गया जिसे ऑनलाइन पद्धति प्रारम्भ की जाएगी।
वर्चुअल बैठक में रामकुमार सिरमौर, ललित बघेल , कमल वर्मा, महेंद्र कश्यप, अमित बघेल, बबला वर्मा, नरेंद्र कश्यप, भुनेश्वर वर्मा, नर्मदा वर्मा, इंजी रामकुमार वर्मा ( राजप्रधान) चुनेश्वर नायक, चंद्रकांत वर्मा, गिरवर वर्मा, लेखराम वर्मा, नूतन कुमार बंछोर, जागेश्वर वर्मा, अनिल नायक, अनिता वर्मा, सालिक वर्मा, रुद्र वर्मा, सी. के. वर्मा, ए. पी. नायक, जवाहर वर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा (धरसींवा सचिव), सन्तोष वर्मा, मीडिया प्रभारी घनश्याम वर्मा, दिलीप आदि की उपस्थिति रही।
वर्चुल मीटिंग की संयोजन युवाध्यक्ष नूतन कुमार बंछोर ने की आखिर में महामंत्री ललित बघेल जी सबको आभार धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम की समापन की।