धमतरी। पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू के निर्देशानुसार धमतरी पुलिस कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने और फैलाव के रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से जारी नियमों का सख्ती से पालन करा रही है। साथ ही नियमों की समझाइश देते हुए उसका उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों एवं वाहन चालकों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने लॉकडाउन लगाया है। इसके अंतर्गत कुछ सेवाओं को निर्धारित समयावधि में नियमों के तहत छूट दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल, यातायात प्रभारी गगन बाजपेई एवं थाना व यातायात बल शहर में अवागमन करने वाले वाहन चालकों को रोककर बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है और अनावश्यक रूप से घूमते पाए जाने पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने 195 वाहन चालकों को नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर 47,400 रुपए समन शुल्क लिया है। इसी दरमियान 40 व्यक्तियों को बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान में घूमते पाए जाने पर 20,000 रुपए अर्थदंड लगाया और समझाइश दी।